चतरा, नवम्बर 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल पिछड़ा प्रकोष्ठ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने संगठन विस्तार की तीसरी सूची जारी की है, जिसमें चतरा के संजय स्नेही को राजद के प्रदेश में प्रधान महासचिव बनाया है। प्रधान महासचिव बनाय जाने पर संजय ने कहा कि आरजेडी पिछड़ा प्रकोष्ठ के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल को और भी अधिक मजबूत बनाने के लिए निर्देशानुसार लगातार प्रयत्नशील रहूंगा। राजद कार्यकर्ताओं ने कहा संजय स्नेही को प्रदेश का प्रधान महासचिव बनाकर उचित और सराहनीय निर्णय लेने के लिए चतरा जिला के आरजेडी नेताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू को धन्यवाद और स्नेही को बधाई एवं शुभकामनाए दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...