मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा रोड स्थित गली नंबर पांच निवासी दवा कारोबारी जितेंद्र कुमार पांडे (47) की शनिवार सुबह संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उनके छोटे भाई की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने कमरे के दरवाजे तोड़ कर फंदे से लटक रहे कारोबारी के शव को बरामद किया है। इस दौरान एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया। कमरे की गहन जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। हालांकि, घटना के पीछे की वजह पुलिस तलाश रही है। पूछताछ में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र इन दिनों घर पर अकेला रह रहे थे। बीते 13 जनवरी से पत्नी...