बलरामपुर, जनवरी 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। अधिवक्ता संजय तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने संजय तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज होने के विरोध में न्यायिक कार्य नहीं किया। अधिवक्ताओं ने एसपी व डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिला बार संघ अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने कहा है कि जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संजय तिवारी नगर के डीएवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक भी है उनके विरुद्ध नगर कोतवाली में राजनीतिक व अन्य संगठनों के दबाव में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमा दर्ज करने से पहले अधिवक्ता का पक्ष भी नहीं सुना गया। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस नहीं लिया गया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो अधिवक्ता आंदोलन को विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...