पटना, सितम्बर 1 -- भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा है कि 15 दिनों का मैंने उन्हें समय दिया है। या तो वह अपने कथन का सबूत दें या फिर सार्वजनिक रूप से मुझसे माफी मांगें। ऐसा नहीं करने पर मैं उनपर मुकदमा दायर कर उन्हें जेल भिजवा कर ही रहूंगा। उन्होंने सोमवार को एक्स पर आरोप लगाया है कि प्रशांत किशोर अकेला व्यक्ति हैं, जिन्होंने राजनीति का सफल व्यवसायीकरण किया है। चंपारण में उन्होंने मुझ पर झूठा इल्जाम लगाया कि मैंने छावनी के रेलवे ओवरब्रिज का एलाइनमेंट एक पेट्रोल पंप के लिए बदलवा दिया। मैं किसी राजनीतिक धंधेबाज के झूठे आरोपों से पीछे हटने वाला व्यक्ति नहीं हूं। इसीलिए मैंने उनके ऊपर वकालतन नोटिस जारी किया है। बेतिया की जनता जानती है कि वर्तमान में जो रास्ता है, वही राष्ट...