पटना, दिसम्बर 25 -- संजय गांधी जैविक उद्यान में जल्द ही टॉय ट्रेन की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री ने इसको लेकर आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जैविक उद्यान का भ्रमण किया और कई निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने वन्य जीवों की देखभाल अच्छे ढंग से करने और उनकी सुविधाओं का ठीक से ख्याल रखने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि यहां भ्रमण करनेवाले बच्चों और आगंतुकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं। यहां स्कूली छात्र-छात्राओं का अधिक से अधिक भ्रमण कराएं, ताकि वे वन्य जीवों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें। उद्यान में बड़ी संख्या में कराये गये पौधरोपण पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने वन्य जीवों तथा पक्षियों को देखा और उनके स्वास्थ्य-सुविधाओं, कार्यकलापों तथा पर्यावरण संरक्षण की जानकारी ली। इस दौरान ...