फरीदाबाद, जनवरी 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में नगर निगम के लाख दावों के बावजूद लोगों को गंदगी से निजात नहीं मिल रही है। संजय कॉलोनी और डबुआ 60 फुट रोड चौक पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, जिससे एक ओर जहां क्षेत्र की सुंदरता खराब हाे रही है। वहीं बीमारियों खतरा काफी बढ़ गया है। इससे लाेग काफी परेशान है। स्मार्ट सिटी में कूड़ा उठाने का कार्य नगर निगम की ओर से किया जाता है। निगम की गाड़ियां घर-घर कूड़ा उठाने का दावा तो करती हैं। लेकिन वह चुनिंदा घरों तक सीमित है। नियमित रूप से कूड़ा उठान न होने से लोग चौक-चौराहों पर कूड़ा फेंक रहे हैं। सेक्टर-23 स्थित लखानी चौक, संजय कॉलोनी गौंछी चौकी के समीप 33 फुट रोड और डबुआ एयरफोर्स चौक सुबह से शाम तक कूड़े का ढेर लगा रहता है। साथ ही कई गलियों और मुख्य सड़कों पर नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही।...