गोरखपुर, अगस्त 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता राज्यकर विभाग लखनऊ के आदेश के क्रम में संजय कुमार एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 (एसआईबी) राज्य कर का प्रमोशन कर दिया गया है। गुरुवार को उन्होंने गोरखपुर जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -1 का कार्यभार ग्रहण किया। विभाग के अधिकारियों ने उनका बुके देकर स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद एडिशनल ग्रेड वन ने सभी ज्वाइंट कमिश्नर के साथ बैठक कर राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर निर्देश दिया। इस दौरान जॉइंट कमिश्नर आदित्य भारती, विवेक सिंह, नवीन कुमार, उदित नारायण सिंह, पंकज यादव, डिप्टी कमिश्नर ऋषि भूषण पाठक, वीरेंद्र सिंह, नृपेंद्र सेंगर, चेतराम, रोशन लाल वर्मा, सहायक आयुक्त विकास द्विवेदी, अन्वेष, नीरज कुमार मौर्य, असीम राजपूत आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...