प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- प्रतापगढ़। पांच से 31 अक्तूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ रविवार को शहर में जन जागरूकता रैली निकालकर किया गया। रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से चौक घंटाघर होते हुए पंजाबी मार्केट से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। रैली में एसीएमओ डॉ. एएन राय, डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप सक्सेना, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पांडेय, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी महेश सिंह, चंद्रचूर्ण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...