शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में पांच से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। कृषि विभाग की टीमों ने खेतों और घरों में चूहों व छछूंदरों के प्रकोप को रोकने के लिए अभियान तेज कर दिया है। विभाग द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि चूहों से स्क्रब टाइफस जैसी गंभीर बीमारी फैलती है, जो इनके शरीर पर पाए जाने वाले परजीवियों के जरिए इंसानों तक पहुंचती है। लगभग 40 प्रतिशत संचारी रोग इन्हीं संक्रमणों से होते हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि चूहे प्रायः झाड़ियों और मेड़ों में बिल बनाते हैं, जिन्हें साफ रखना जरूरी है। अन्न को पक्के व धातु के पात्रों में सुरक्षित रखने और रासायनिक दवाओं का इस्तेमाल करते समय दस्ताने पहनने की सलाह दी गई है। विभाग ने कहा कि मरे चूहों को हाथ न लगाएं, उन्हें मिट्टी में गाड़कर...