सिद्धार्थ, सितम्बर 29 -- ककरहवा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बर्डपुर ब्लॉक सभागार में सोमवार को सफाई कर्मी, सचिव एवं प्रधानों की बैठक हुई। इसमें सफाई कर्मियों को बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार गांव, कस्बों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान पखवाड़ा पांच से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। ग्राम पंचायतों के सभी गांवों, मजरों की साफ-सफाई होनी है। इसके अलावा दिमागी बुखार, वेक्टर जनित रोग, जल- जनित रोग, मौसमी बीमारी के बारे में लोगों को निरतंर जागरूक करने का कार्य करना है। बीडीओ ओम प्रकाश सिंह ने सभी सफाई कर्मियों को निर्देशित किया है कि वह सभी स्वयं कार्य करें। उनके स्थान पर दूसरा व्यक्ति कार्य करते मिला तो खैर नहीं है। बैठक में महेश्वर पांडेय, अमन वर्मा, आशुतोष यादव, अंकित शुक्ल, मो.अजहरुद्दीन, नागेंद्र राव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...