फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- एका। कदमताल मिलाते निकले दर्जनों स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर नगर के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में एकत्रीकरण कर पथ संचलन किया। स्वयंसेवकों को बौद्धिक देकर शताब्दी वर्ष की महत्ता को समझाया। कस्बा एका के रामलीला ग्राउंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें संघ के गणवेश में दर्जनों स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार एवं माधवराव सदा शिवराव गोलवलकर एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चंद्रनगर विभाग के सहविभाग कार्यवाह राहुल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विगत 100 वर्षों से निरंतर शाखों के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य करता चला आ ...