महोबा, अक्टूबर 12 -- खन्ना, संवाददाता। नगर में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित पथ संचलन पर जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शनिवार को श्री ब्रम्हचारी इंटर कॉलेज में एकत्र हुए स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक सौरभ ने कहा कि संघ केवल संगठन नहीं है बल्कि राष्ट्र निर्माण की जीवंत भावना है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने संघ के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। पथ संचलन मैन बाजार से थाना गेट, अस्पताल तिराहा, बजरंग चौक से होते हुए विद्यालय पहुंचा। जगह-जगह लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की। इस मौके पर जिला कार्यवाहक प्रमोद, अंकित,आकाश दीप सिंह, ओंकार सोनी, श्री किशन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...