सिद्धार्थ, अक्टूबर 5 -- पचमोहनी, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर पचमोहनी में शनिवार को एक एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें संघ के शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक स्वरूप देने और संगठन को और अधिक सशक्त व व्यापक बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए और उन्होंने समाज एवं राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह प्रांत प्रचारक सुरजीत ने की। उन्होंने कहा कि संघ की शताब्दी केवल उत्सव का अवसर नहीं है, बल्कि यह कार्यकर्ताओं के लिए आत्ममंथन और नए संकल्प का समय है। जिला प्रचारक अवनीश, सह जिला प्रचारक राहुल, जिला सह सम्पर्क प्रमुख रमेश और जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख दिलीप ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने संघ के विस्तार, सामाजिक कार्यों में सहभागिता...