सीतापुर, अक्टूबर 12 -- महमूदाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश को उसका पुराना वैभव वापस दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। भारत अपने परम वैभव को प्राप्त हो ऐसा प्रयास हम सबको संगठित होकर करना होगा। यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर महमूदाबाद के जिला पंचायत गेस्ट हाउस में आयोजित बौद्धिक व पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए अवध प्रांत के प्रचारक कौशल जी ने कही। उन्होंने कहा कि आएसएस विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है। कार्यक्रमाध्यक्ष उमा शंकर जैन ने स्वयं सेवक के रूप में शाखाओं में भागीदारी बढ़ाने की बात कही। बैंडबाजों के साथ स्वयं सेवकों का पथ संचलन जिला पंचायत गेस्ट हाउस से शुरू होकर कोतवाली मार्ग, बस स्टॉप चौराहा, चिकमण्डी चौराहा, बजाजा चौराहा, रामकुंड होकर पुनः गेस्ट हाउस पहुंचा।

हि...