सहरसा, अगस्त 25 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। राज्य कार्यकारिणी सदस्य जिला माध्यमिक शिक्षक संघ तथा अपूर्ण उच्च विद्यालय बालवाहट सिमरी बख्तियारपुर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद सिंह के निधन पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सुरेंद्रनाथ झा उर्फ गोपाल झा व संचालन प्रमंडलीय सचिव डॉ नवीन कुमार नवीन ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य सचिव नुनुमणि सिंह, डॉ राणा जयराम सिंह, संघ के पूर्व प्रमंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनका शिक्षकों के प्रति प्रेम और संघ के प्रति निष्ठा आजीवन बनी रही। उनका निधन शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। संघ के सच्चे सिपाही थे और वे आजीवन शिक्षकों के हित में...