नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सोमवार को लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर हैं। दोनों वरिष्ठ नेताओं का यह दौरा 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अरुण कुमार सुबह से ही संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारकों के साथ बंद कमरे में बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में दोनों क्षेत्रों में संघ कार्य की वर्तमान स्थिति, स्वयंसेवकों की सक्रियता, शाखाओं के विस्तार और सामाजिक समरसता से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हो रही है। इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बदले सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य में संघ की आगे की रणनीति पर भी मंथन हो रहा है। दोपहर बाद ए...