अलीगढ़, जनवरी 19 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एबीवीपी कार्यालय के पास रविवार की रात हमलावर ने संघ कार्यकर्ता के ऊपर शराब उड़ेल दी। विरोध करने पर मुंह में सिगरेट लगाकर मारपीट कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। हाथरस अड्डा स्थित द्धारकापुरी निवासी करन वाष्र्णेय आरएसएस में नगर प्रचारक हैं। आरोप है कि रविवार की रात वह जीटी रोड स्थित एबीवीपी कार्यालय के पास खड़े थे। तभी एक युवक वहां आ गया। पहले उसने करन के मंुह पर सिगरेट लगा दी। इस पर उन्होंने धक्का देकर भगा दिया। कुछ देर बाद वह हाथ में शराब की बोतल लेकर आ गया और शराब करन के ऊपर उड़ेल दी। विरोध करने पर गाली गलौज कर हाथापाई कर दी। जेब से सौ रुपए निकालने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने एक युवक को नामज...