मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- चुनार। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को मिशन शक्ति फेज-5 तहत राष्ट्रीय सेवा योजना,भातखंडे क्लचरल क्लब एवं रोवर-रेंजर के संयुक्त तत्वाधान में अनंता प्रेरक कार्यक्र के अंतर्गत प्रेरक महिलाओं/बालिकाओं की पहचान एवं सम्मान विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राजकीय पीजी कालेज चुनार की पूर्व प्राचार्य डॉ. मंजू शर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि संघर्ष से बिना घबराए निरंतर मेहनत करने पर ही मंजिल की राह आसान होती है। अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ रहने की नसीहत दी। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. माधवी शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रा- छात्राओं के व्यक्तिव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संचालन रेंजर प्रभारी डॉ. शिखा ...