गढ़वा, सितम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के संघत मोहल्ला स्थित जय भवानी संघ पूजा पंडाल जिले का एक ऐसा धार्मिक व सांस्कृतिक केंद्र है जहां पिछले 95 वर्षों से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यह परंपरा वर्ष 1930 से शुरू हुई थी, जब बैजू शाह, गौ-रक्षक शिवनाथ प्रसाद, रामदास माली, लक्ष्मण साहू, नंदलाल कसेरा, रामजी सोनी और सीताराम कसेरा समेत अन्य समाजसेवियों ने मिलकर यहां पहली बार दुर्गा पूजा की थी। समिति ने इस वर्ष लगभग 13 लाख रुपए का बजट तय किया है। उससे राम मंदिर के प्रारूप में आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पंडाल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। उसके अतिरिक्त भक्ति जागरण और स...