मेरठ, जनवरी 14 -- मवाना। उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ तहसील मवाना ने मंगलवार को एसडीएम मवाना को दिये ज्ञापन में कहा कि संग्रह अमीन संघ की समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। उन्होंने मंगलवार को कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया। साथ ही चेतावनी दी कि आगामी तीन कार्य दिवसों में अमीन संवर्ग के रूके कार्य नहीं हुए तो वे 16 जनवरी को तहसील परिसर में धरना व प्रदर्शन करेंगे। तहसील अध्यक्ष संजीव कुमार व तहसील मंत्री गजेन्द्र सिंह ने ज्ञापन में कहा कि 31 दिसम्बर 25 को एसडीएम को ज्ञापन दिया जा चुका है और समस्याओं के समाधान का अनुरोध कई बार किया गया है। उस दिन आश्वासन मिला था। इसके बावजूद उनके अधूरे कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं। इस कारण अमीन संवर्ग में रोष है। उन्होंने आज दाखिला सम्बंध कार्य करने के पश्चात कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने सभी पात...