पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- पीलीभीत। ललौरीखेड़ा में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस नेता कुमुद गंगवार ने गांधी के सपनों का ग्रामीण भारत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने प्रतिभाग किया और विचार भी रखे। आयोजन में गंगवार ने कहा कि किसानों और मजदूरों की खुशहाली के बिना किसी भी देश, समाज, क्षेत्र या गांव का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा क्योंकि किसानों की मूल्य का निर्धारण वो लोग कर रहे हैं जिनका खेती किसानी से कोई लेना देना नहीं है। सही तरह से तंत्र में जिम्मेदारों को दायित्यव दिए जाएं। संगोष्ठी में आए हुए लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया। किसानों ने भी विचार रखे। संगोष्ठी में बरेली यूनिवर्सिटी से डॉ. मनोज सिंह समेत अन्य वक्ता आदि मौजूद...