फतेहपुर, दिसम्बर 30 -- फतेहपुर। खागा तहसील के संगोलीपुर मौरंग खदान में चल रही मनमानी की जांच के लिए मंगलवार अफसरों की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। यहां जांच में कई खामियां पकड़ी गई। जिसकी च रिपोर्ट जल्द एडीएम के पास भेजी जाएगी। जिस पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। वहीं टीम ने खदान से निकल रहे छह ओवरलोड वाहनों को पकड़ जुर्माने की नोटिस थमाई है। बता दें कि संगोलीपुर खदान में काफी समय से नियमों को दरनिकार कर खनन किया जा रहा है। अफसरों के सख्त निर्देश के बाद भी ओवरलोडिंग की जा रही थी। मामले की शिकायत पर कुछ दिन पूर्व लखनऊ से भी एक टीम आकर जांच कर चुकी थी। जिस पर मिली खामियों पर विभाग ने कार्रवाई की थी। लेकिन मामला ठंडा होते ही संचालकों ने तय खनन क्षेत्र के बाहर दूसरे खंड से मौरंग खनन करने की शिकायतें आ रही है। जिसे आपके अपने अखबार हिन्दुस्ता...