देवघर, सितम्बर 9 -- देवघर,प्रतिनिधि संगीत कला निकेतन के संस्थापक स्वर्गीय गौरी शंकर फलाहारी के शिष्यों की तरफ से सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर संगीत कला निकेतन के संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस संबंध में तारकेश्वर सिंह ने कहा कि स्व.गौरी शंकर फलाहारी अपनी सांस्कृतिक विरासत में शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत ,लोक संगीत तथा लाइट म्यूजिक के दौर को भी समेटे हुए थे। उस दौर में संगीत कला निकेतन के संस्थापक स्वर्गीय गौरी शंकर फलाहारी थे। अनेकों लाइट म्यूजिक तथा फिल्मी गानों के गायक व वादक को उन्होंने शिक्षा दी। काशी प्रसाद गुप्ता उस जमाने के मशहूर प्रतिभाशाली और मस्त मौला ढोलक एवं नlल बाजक थे, जिसपर उनका गजब का नियंत्रण था। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में तारकेश्वर सिंह महेंद्र प्रसाद गुप्ता अनंत मिश्रा आदि अनेक लोग उपस्थित थे।...