सोनभद्र, जून 6 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित एक सभागार में गुरुवार की देर शाम को संगीत इंद्रा डांस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक डांस की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्रशर ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आलोक सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं निखर कर बाहर आएंगी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं से यह पता चलेगा कि युवा बच्चे कितने प्रतिभावान हैं। निर्णायक भूमिका में लव कुमार गुप्ता, विनय तिवारी, ऋषभ यादव, प्रमोद कुमार शामिल रहे। आयोजक स्वेता पांडेय व उनके पिता रविन्द्र देव पांडेय ने बताया संगीत इंदिरा डांस प्रतियोगित...