प्रयागराज, अगस्त 27 -- प्रयागराज। कानपुर के थाना ग्वालटोली के मकरावटगंज निवासी डॉ. नन्हे लाल ने अपने साले सोहबतियाबाग निवासी मधुप विश्वास पर दो अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट का आरोप लगाते हुए कीडगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। डॉ. नन्हे लाल की तहरीर के अनुसार, उनकी पत्नी अंजना बीते दस वर्षों से अलग रह रही है। इसे लेकर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। आरोप है कि 22 अगस्त को डॉ. नन्हेलाल अपने भतीजे के साथ संगम स्नान करने आए थे। स्नान-ध्यान के बाद घर लौटने के लिए प्रयागराज जंक्शन जा रहे थे। रास्ते में हर्षवर्धन चौराहे के समीप आरोपियों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...