प्रयागराज, जनवरी 24 -- संस्कृति विभाग की ओर से माघ मेला क्षेत्र के गंगा पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शनिवार को लोकगीत, नृत्य और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति की गई। मेले में आए स्नानार्थियों ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के साथ देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आंनद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शिवशंकर मिश्र और साथियों की ओर से भगवान श्रीराम पर केंद्रित भजन से हुई। लखनऊ की सरला गुप्ता ने लोकगीत संगम पे छाये रहब छानी, पियब रोज गंगा के पानी.. से मां गंगा का गुणगान किया। किशनराम दोहकर और साथियों ने प्रीतम ये मत जानिये कि तुम बिछड़े मोहे चैन... की प्रस्तुति की। नृत्यांगना नीलाक्षी राय नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिव्य ज्योति जागृति संस्था की ओर से बैंड इटरनल ब्लिस की ओर से हनुमान चालीस...