प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज। संगम के पास नाले का पानी सीधे गंगा में बहाया जा रहा है। जिस स्थान पर नाले का पानी गंगा में बहाया जा रहा, उससे चंद मीटर की दूरी पर दारागंज श्मशान घाट है। श्मशान घाट पर लोग अंतिम संस्कार करने के बाद गंगा स्नान करते हैं। 24 घंटे गंगा में गिर रहा नाले का पानाी पास से आवागमन करने वाले जिम्मेदार भी देख रहे हैं, लेकिन किसी ने न कार्रवाई की और न ही पूछताछ। आसपास के लोगों ने बताया कि कई दिनों से नाले का पानी मोरी गेट से गंगा में बहाया जा रहा है। नाले का पानी गंगा में गिरने के बाद साफ तौर पर झाग देखा जा सकता है। मोरी गेट के बहाया जा रहा पानी नियमानुसार अलोपीबाग और मम्फोर्डगंज पंपिंग स्टेशन के जरिए शोधन के लिए राजापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। अलोपीबाग के पूर्व पार्षद कमल...