जौनपुर, दिसम्बर 28 -- बदलापुर। मंडल के तियरा में शनिवार को सकल हिन्दू समाज की ओर से हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सह प्रांत कार्यवाह राज बिहारी ने कहा कि हमारे समाज में संगठित परिवार होना अत्यंत आवश्यक है। बताया कि संयुक्त परिवार ही समाज के विकास की सीढ़ी है, जहां हर सदस्य की अलग-अलग जिम्मेदारी होती है। प्रत्येक हिन्दू को जागरूक रहकर समाज को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए परिवार, पर्यावरण और राष्ट्र के उत्थान विषयक चिंतन करना आवश्यक है। सम्मेलन में संपर्क प्रमुख सच्चिदानंद, पर्यावरण प्रमुख अरुण, दिव्यप्रकाश, वेदप्रकाश, मुकेश, ओमप्रकाश, राजेंद्र आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रामसागर तिवारी ने की। संचालन मलय तिवारी ने किया। ध्वज वाहक की भूमिका संत दयाशंकर दास जी ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...