शामली, जून 6 -- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने शुक्रवार को क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में जनसभाएं कर किसानों से संगठन को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसान अगर संगठित रहेंगे तो कोई भी सरकार किसानों की अनदेखी नहीं कर सकती। क्षैत्र के खोड़समा, टोडा, सकोती, कमालपुर समेत कई गांवों में हुई सभाओं में किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। खोड़समा गांव में आयोजित कार्यक्रम नवाब राणा के आवास पर हुआ, जिसकी अध्यक्षता करनैल सिंह ने और संचालन मास्टर जाहिद ने किया। सभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसान ही देश की रीढ़ हैं, लेकिन सरकारें बार-बार किसानों के हितों को नजरअंदाज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कोई भी किसान विरोधी बिल लाएगी, तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। टिकैत ने कहा, हम किसी राजनीतिक पार्टी क...