बोकारो, जनवरी 19 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। चित्रांश नगर खत्री टोला के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस वन भोज सह मिलन समारोह में गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी शामिल हुई। इस मौके पर पूर्व विधायक बबीता देवी को फूल माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसे सामाजिक एवं सामूहिक आयोजन आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करते हैं, और तभी समाज आगे बढ़ता है। कहा कि लोग एक-दूसरे से जुड़कर, मिल-जुलकर विकास की दिशा में कार्य करते हैं ,तो गांव में विकास की गंगा बहने से कोई रोक नही सकता है। कहा कि संगठित और जागरूक समाज ही विकास की मजबूत नींव रखते हैं, और ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, एकता और सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने की प्रेरणा मिलती ...