देवघर, अगस्त 14 -- कांग्रेस का संगठन सृजन 2025 के तहत पंचायत कांग्रेस कमेटी, वार्ड कांग्रेस कमेटी का गठन तथा बूथ लेवल पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की चल रही प्रक्रिया को लेकर बुधवारको जिला कांग्रेस कार्यालय में जिले के सभी प्रखंड व नगर अध्यक्षों,पर्यवेक्षकों तथा अग्रणी मोर्चा,संगठन,विभाग तथा प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की एक विशेष समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश की अध्यक्षता में की गई। मौके पर जिलाध्यक्ष ने हर प्रखंड एवं नगर स्तर पर चल रहे ग्राम पंचायत कांग्रेस तथा वार्ड कांग्रेस का गठन एवं बीएलए की नियुक्ति को लेकर प्रखंड वार समीक्षा की। समीक्षा में यह पाया गया कि कार्य सफल रुप से चल रही है, जो अगस्त माह तक पूरी हो जाएगी। इस दौरान पंचायत कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य के घर पर पार्टी का झंडा लगाने के साथ नियुक्ति पत्र भी सौंपा जाएग...