रांची, सितम्बर 21 -- नामकुम, संवाददाता। हहाप पंचायत के कटईटोली स्कूल मैदान में संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन के लिए प्रखंड अध्यक्ष विजय टोप्पो की उपस्थिति में नामकुम मध्य मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान हहाप पंचायत कमेटी के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष सोमरा मुंडा, उपाध्यक्ष अंशु मुंडा, रमेश मुंडा, महासचिव नंदकिशोर प्रमाणिक, हरिश्याम मुंडा, मनोज नायक, बुढ़न मुंडा, विनोद कच्छप, छोटराय मुंडा, माकू लकड़ा, सीमा लकड़ा और सीताराम महतो को पदाधिकारी बनाया गया। बैठक में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष माधो कच्छप, सचिव कल्याण लिंडा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप के निजी सहायक दिनेश चन्द्र प्रमाणिक, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सिलास टुटी, प्रखंड उपाध्यक्ष अंजू लकड़ा, प्रखंड महासचिव ...