साहिबगंज, सितम्बर 10 -- राजमहल, प्रतिनिधि। संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिलाध्यक्ष चयन को लेकर शहर के जिला परिषद भवन में मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एआईसीसी ने नियुक्त पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया , प्रदेश से नियुक्त पर्यवेक्षक अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम व साहिबगंज जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर मौजूद थे। मौके पर एआइसीसी पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया ने बताया कि संगठन सृजन अभियान 2025 का ये अभियान एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गुजरात, मध्य प्रदेश व हरियाणा में सफलता पूर्वक संचालित किया जा चुका है। अब इसका विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है। इसी क्रम में झारखंड के अलावा पंजाब, ओडिशा व उत्तराखंड में भी पर्यवेक्षकों को भेजा गया है। प्रभु टोकिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र प...