लखनऊ, दिसम्बर 14 -- - नवनिर्वाचित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बोले, यह भाजपा में ही संभव है कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को भी इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिले -संगठन सर्वोपरि, उसका हर आदेश सर्वमान्य लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा है कि संगठन सर्वोपरि है और उसका हर आदेश मेरे लिए सर्वमान्य है। कार्यकर्ताओं का आह्वान करने हुए उन्होंने कहा कि आपके लिए लड़ूंगा, सुनूंगा और मरूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नेतृत्व का मतलब आदेश देना ही नहीं है बल्कि बात सुनना और समाधान देना भी नेतृत्व ही है। वह रविवार को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता, कार्यालय, कार्यक्रम और कोष, ही मूलमंत्र है। कार्यालय हम सभी के लिए ...