रामपुर, दिसम्बर 17 -- भीम आर्मी की बैठक में संगठन व पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई गई। साथ ही आगामी पंचायत व विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू करने का निर्णय लिया गया। आजाद समाज पार्टी से जुड़े भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता अपनी मासिक बैठक के लिए हाईवे स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष लवजीत सागर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन व पार्टी को मजबूत करने और गांव-गांव में कार्यकर्ताओं के समूह तैयार करने पर जोर दिया। चर्चा के बाद इसके लिए रणनीति तैयार की गई। तहसील अध्यक्ष ने कहा कि आगामी पंचायत व विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी व आर्मी सक्रिय रहेगी और अपने प्रत्याशियों को खड़ा करेगी, उन्हें विजयी बनाने की रणनीति के तहत अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएं। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और घर-घर ज...