अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़, संवाददाता। भारत विकास परिषद वैभव शाखा की बैठक सचिव अजय राठी के निवास पर पालक अधिकारी संजीव वार्ष्णेय के अनुरोध पर आयोजित की गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयुक्त सचिव डॉ. राजेश पालीवाल रहे। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय ने की। इस दौरान आगामी क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन, संगठन विस्तार व पंच परिवर्तन पर चर्चा की। 11 नए सदस्यों को जोड़ा गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सचिव अजय राठी, कोषाध्यक्ष निखिल वार्ष्णेय, संयुक्त सचिव डॉ. राजेश पालीवाल, करण मित्तल, अमित, पवन जिंदल, सुनील मित्तल, विजय कांत, प्रांतीय वित्त सचिव पी.आर. शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...