देहरादून, जनवरी 7 -- उत्तराखंड के मौजूदा सियासी हालात और संगठन के भीतर लंबे समय से जारी खींचतान के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का गुरुवार (आज) को दून दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। प्रभारी बनने के बाद प्रदेश में अपनी कम सक्रियता को लेकर उठ रहे सवालों और आलोचनाओं के बीच शैलजा यहां पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक लेंगी। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के बहुप्रतीक्षित गठन से लेकर अंकिता भंडारी प्रकरण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विमर्श किया जाएगा। वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए शैलजा के इस दौरे को कांग्रेस की आगामी रणनीति और संगठन में जान फूंकने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। विशेष बात यह है कि पहली बार कल बैठक संपन्न होने के बाद प्रदेश प्रभारी मीडिया से रूबरू होकर पार्टी का पक्ष भी रखेंगी। पार्टी सू...