आजमगढ़, जनवरी 11 -- आजमगढ़,संवाददाता। नगर से सटे जाफरपुर स्थित श्रीगणेश बस्ती एवं श्रीराम बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान संत-महात्माओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, युवाओं एवं मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हिन्दू समाज को संगठित होकर रहना चाहिए, क्योंकि संगठन में ही समाज, संस्कृति और राष्ट्र का सर्वांगीण कल्याण निहित है। उन्होंने सामाजिक समरसता, आत्मसम्मान और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया। मुख्य वक्ता अनिल ने कहा कि देशभर में आयोजित हो रही हिन्दू सम्मेलनों की श्रृंखला समाज को जागृत करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ने सदियों तक अत्याचारों का सामना किया, फिर भी अपनी संस्कृति और मूल्यों ...