नई दिल्ली, जनवरी 20 -- संगठन में नवीन मेरे बॉस,मैंने अपना हिसाब दे दिया, अब वह लिखेंगे सीआर- मोदी------------------- -संगठन सर्वोपरि, कार्यकर्ता सबसे अहम के मंत्र से मोदी ने दिया बड़ा संदेश -भाजपा में अध्यक्ष बदलते हैं, आदर्श नहीं, नेतृत्व बदलता है,दिशा नहीं ---------------------- नईदिल्ली। विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के सबसे युवा अध्यक्ष की ताजपोशी के साथ पूरे संगठन को साफ कर दिया है कि नितिन नवीन ही संगठन में उनके (मोदी) समेत सबके बॉस हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अध्यक्ष को हर बार माननीय के संबोधन से नवीन से उम्र में बड़े तमाम नेताओं को संगठन की सीख भी दी। मोदी ने साफ किया कि भाजपा ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं, प्रक्रिया से चलती है। यहां पद संभालना एक व्यवस्था है और काम करना जीवनभर की जिम्मेदारी। उन्ह...