कन्नौज, जून 10 -- कन्नौज। औद्योगिक संगठन की राष्ट्रीय संस्था लघु उद्योग भारती के तत्वाधान में सोमवार को जिला इकाई का अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि संगठन के अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री एवं लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राकेश गर्ग ने सर्वसम्मत से मनोनीत किए गए। पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और संगठन की मजबूती को लेकर व्यापारियों से चर्चा की। जिला मुख्यालय नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में आयोजित अधिष्ठापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राकेश गर्ग ने कन्नौज के इत्र उद्योग को लेकर व्यापारियों से जानकारी ली। व्यापार में आने वाली कठिनाइयां से निपटने के लिए भी कई आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने साफ कहा कि प्रत्येक व्यापारी की समस्या उनकी समस्या है । व्यापारी के हित को लेकर व...