महाराजगंज, सितम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत चौक बाजार में मिठौरा ब्लॉक और नप चौक के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत चौक के अध्यक्ष हरिकेश पटेल ने की, जबकि संचालन यूनुस अंसारी ने किया। जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग की बेईमानी को उजागर कर जनता के बीच यह संदेश दिया है कि वोट चोरी के खिलाफ संघर्ष जरूरी है। कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि बिना संघर्ष के जनता की समस्याओं का समाधान संभव नहीं है और बिना संगठन के संघर्ष संभव नहीं है। इसलिए बूथ स्तर तक मजबूत कमेटियों का गठन अनिवार्य है। अविभाजि...