गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित बैंक्वेट हॉल में शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा ने कार्यशाला की। इसमें बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने, नए मतदाताओं को जोड़ने के निर्देश दिए गए। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन अपनी शक्ति बूथ से प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए और यह केवल एक अभियान नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने का संकल्प है। महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता ही लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। इसलिए दस्तावेजी कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। भाजपा नेता हिमांशु मित्तल ने कहा कि मतदाता सूची ही पुनरीक्षण प्रक्रिया की महत्वपूर्व कड़ी होती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि प...