सोनभद्र, जनवरी 19 -- म्योरपुर,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के कस्बा स्थित विधानसभा दुद्धी अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा की आवश्यक कार्यशाला सोमवार को ग्राम पंचायत भवन परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान संगठन के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में जिले एवं मंडलों के पदाधिकारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष,महामंत्री सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बंसल ने एसआईआर संगठनात्मक निर्देश एवं जिम्मेदारियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं से पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यशाला का संचालन बिट्टू अग्रहरी, जिला मंत्री ने किया। इस अवसर पर जिला मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, कार्यसमिति सदस्य गुलशन पटेल एवं राधेश्याम खरवार, दुद्धी...