अमरोहा, सितम्बर 14 -- अमरोहा। जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव जलालपुर, कुआं खेड़ा में रविवार को राष्ट्रीय लोकदल की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी चुनावों और सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई। सदस्तया अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। वक्ताओं ने पार्टी की नीति और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया। इस दौरान रालोद के मंडल अध्यक्ष चौधरी सरजीत सिंह, चौधरी राजेन्द्र सिंह, यतेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह, बलवीर शर्मा, विनित कुमार,जोगेन्दर सिंह, चौधरी संजय सिंह, जयकार सिंह, सतेन्द्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...