पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। रेलवे कर्मचारी एवं जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से नेकी की दीवार संस्थान के प्रमुख गुरमेल सिंह ने पहल की। इसमें न कोई झिझक थी न ही कोई शरम। सभी ने ईमानदारी भरे भाव से स्वच्छता सेवा को अपनाया। श्रमदान कर रेलवे पटरिया के इर्द-गिर्द फैले हुए कूड़े को इकट्ठा कर लोगों से अपील की गई की वह साफ सफाई एवं प्लास्टिक की चीजों का कम उपयोग करें। सुरक्षित रेलवे स्टेशन न केवल यात्रियों के लिए एक सुखद अनुभव प्रदान करता है। बल्कि हमारे देश की छवि को भी बेहतर बनाता है। यात्रियों के लिए स्टेशन एक सुरक्षित और सुंदर स्थान बनता है। लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलवाई गई। इस दौरान संस्था के गुरमेल सिंह, अदनान, कपिल कक्कड़, अमनदीप सिंह खालसा, रिकी गुप्ता, जीआरपी एसओ सचिन पटेल, डॉ अर्पित गुप...