गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- गाजियाबाद। रालोद के जिला पार्टी कार्यालय पर रविवार को समीक्षा बैठक में हुई। इसमें सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर चर्चा हुई।बैठक में तय हुआ कि संगठन के लिए काम नहीं करने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर शीर्ष नेताओं को अवगत कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी की अध्यक्षता में मेरठ रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें गाजियाबाद के जिला प्रभारी ओमबीर सिंह, डा. विक्रांत जावला और अशोक चौधरी ने जिला कमेटी की समीक्षा की। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के आदेश पर प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जयंत अपने मंत्रालय में देश की उन्नति के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि पार्टी से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए। जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी के पदाधिकारियों को हिदायत दी ...