आरा, दिसम्बर 29 -- आरा, निज प्रतिनिधि। चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश से लेकर पंचायत तक सभी कमेटियों को भंग करने के बाद अब सभी जिलों में संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने और पुनर्गठन के लिए जनसुराज पार्टी ने तैयारी शुरू दी है। इसके लिए जोनल स्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी के संगठनात्मक पुनर्गठन को लेकर सोमवार को चंदवा मोड़ स्थित जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। शाहाबाद जोन के पर्यवेक्षक के तौर पर प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ नेता पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद सिंह और संदेश विधानसभा के पूर्व विधायक सिद्धनाथ राय सोमवार को भोजपुर पहुंचे थे। अरविंद सिंह ने कहा कि पार्टी की हार की समीक्षा कर ली गई है। जनादेश को स्वीकार भी कर लिया गया है। अब आगे का सफर मजबूती से तय करना है और इसके लिए संगठन को और मजबूत बनाना हो...