अररिया, सितम्बर 19 -- बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन अररिया यूनिट की ओर से कार्यक्रम आयोजित एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन से जुड़े सदस्यों से की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये छोटे-छोटे बच्चों ने अतिथियों को किया भावविभोर अररिया, वरीय संवाददाता स्थापना दिवस पर बुधवार को बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ( बीपीएसआरए) अररिया यूनिट की ओर से रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अररिया यूनिट सचिव विकाश कुमार ने की। मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से आये अतिथियों का सचिव विकास कुमार ने स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार ने संगठन से जुड़े सदस्यों से विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की। कहा कि संगठन की मजबूती के लिए यह जरूरी है कि हम सभी एकजुट रहे। मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने ...