कुशीनगर, दिसम्बर 22 -- कुशीनगर। नगर के एक मैरेज हाल में आयोजित अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समाज के प्रांतीय सम्मेलन में समाज को केंद्रीय सूची में अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने समेत आधा दर्जन प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए रौनियार समाज के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित कर उसकी राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक भागीदारी को मजबूत करना है। रविवार को आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए रौनियार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस नाथ गुप्त ने कहा कि रौनियार वैश्य समाज की संख्या और सामाजिक योगदान के बावजूद राजनीति में उसकी भागीदारी अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे केवल मतदान तक सीमित न रहें, बल्कि पंचायत से लेकर विधानसभा और संसद तक अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करन...