अमरोहा, नवम्बर 24 -- हसनपुर। राष्ट्र सेवी संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को क्षेत्र के ग्राम दीपपुर में सच्चिदानंद सत्संग आश्रम में हुई। संगठन संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। चिंता जताई कि हिंदू समाज द्वारा अभियान में सहयोग कम किया जा रहा है। रोजगार सेवक और राशन डीलर भी अपेक्षित सहयोग नहीं प्रदान कर रहे हैं। बार-बार तहसीलदार से आग्रह करने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। आशंका जताई कि स्थिति में सुधार न करने पर अभियान की शत-प्रतिशत सफलता संभव नहीं है। उन्होंने समाज सेवी संगठनों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाताओं को प्रेरित करके अतिशीघ्र उनके फार्म भरने में मदद करते हुए अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर आश्रम के संस्थापक स्वामी निज...